जियो का उपभोक्ताओं को नववर्ष का तोहफा | Reliance Jio Happy New Year Offer

  • 5 years ago
रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने गुरुवार को समूह की दूरसंचार सेवा कंपनी रिलायंस जियो के उपभोक्ताओं को नए साल का अग्रिम उपहार देते हुए उनके लिए सभी सेवाएं 31 मार्च 2017 तक नि:शुल्क करने की घोषणा की। पहले ये सेवाएं सभी उपभोक्ताओं के लिए इस साल 31 दिसंबर तक नि:शुल्क थीं। अंबानी ने कहा कि 5 सितंबर को औपचारिक लांचिंग के बाद से जियो के ग्राहकों की
संख्या बढ़कर पांच करोड़ 20 लाख के पार पहुंच गई है। औसतन रोजना छह लाख ग्राहक जियो से जुड़ रहे हैं, जो फेसबुक, स्काइप या व्हाट्‍सऐप से भी तेज गति है।
उन्होंने कहा कि 4 दिसंबर से सभी नए एवं मौजूदा उपभोक्ताओं के लिए सभी सेवाएं 31 मार्च 2017 तक नि:शुल्क होंगी। अंबानी ने कहा कि ई-केवाईसी की मदद से सिर्फ पांच मिनट में सिम एक्टिवेट हो रही हैं। देश भर में दो लाख आउटलेटों पर ई-केवाईसी सुविधा शुरू की गई है तथा मार्च 2017 तक इनकी संख्या बढ़ाकर चार लाख करने की योजना है। उन्होंने कहा कि किसी भी दूरसंचार सेवा प्रदाता के उपभोक्ता अपना नंबर जियो पर पोर्ट करा सकते हैं। जियो ने सिम की होम डिलिवरी भी शुरू कर दी है।
31 दिसंबर तक इस सुविधा का विस्तार देश के 100 प्रमुख शहरों तक करने की योजना है।

Recommended