• 5 years ago
अमेरिकी संसद ने राष्ट्रपति बराक ओबामा को उस समय बड़ा झटका लगा जब 9/11 विधेयक पर उनके वीटो को ध्वनिमत से खारिज कर दिया गया। ओबामा ने 9/11 हमलों के पीड़ितों के परिजनों को सऊदी अरब के खिलाफ मुकदमे की इजाजत दिए
जाने वाले विधेयक के खिलाफ वीटो का इस्तेमाल किया था। इस वीटो के खारिज होने से 'आतंकवाद के प्रायोजकों के खिलाफ न्याय (जेएएसटीए)' अधिनियम अब कानून बन गया है। प्रतिनिधि सभा में ओबामा के वीटो के खिलाफ 348 सांसदो ने मत
दिया जबकि उसके पक्ष में 76 सांसदो ने। सीनेट में वीटो के खिलाफ 97 मत पड़े जबकि उसके के पक्ष में केवल एक ही मत रहा। राष्ट्रपति के तौर पर ओबामा के आठ वर्षों के कार्यकाल में यह पहला मौका हैं, जब उनके वीटो को सीनेट ने दरकिनार किया
है। इससे पहले ओबामा ने अपने राष्ट्रपति के कार्यकाल में अभी तक 11 वीटो लगाए थे जिसमे सभी पर संसद की सहमति मिली गई थी।

Category

🗞
News

Recommended