नहीं निभाया वादा, अमिताभ को आज भी अफसोस | Amitabh regrets not fulfilling promises as a politician

  • 5 years ago
हिंदी फिल्मों के महानायक अमिताभ बच्चन का राजनीतिक करियर भले ही बहुत कम वक्त का रहा लेकिन उनका कहना है कि वह आज भी उस समय के बारे में सोचते हैं। उन्हें अपने संसदीय क्षेत्र इलाहाबाद के लोगों से किए गए वादे पूरे नहीं कर पाने
का अफसोस है। पूर्व प्रधानमंत्री और अपने पारिवारिक दोस्त राजीव गांधी के समर्थन से 73 साल के अमिताभ ने 1984 में राजनीति में कदम रखा था। अमिताभ ने इलाहाबाद सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था और काफी बड़े अंतर से जीत हासिल की
थी। बहरहाल, उनका राजनीतिक करियर काफी कम समय का रहा, क्योंकि उन्होंने तीन साल बाद ही सांसद के पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कहा कि यदि मैं किसी चीज पर अफसोस करता हूं, तो वह यही चीज है। मैंने इलाहाबाद और वहां के लोगों
से काफी वादे किए थे, लेकिन उन्हें पूरा नहीं कर सका।

Recommended