भारत का राष्ट्रध्वज तिरंगे का सफर I India's national flag

  • 5 years ago
भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा... एक ऐसी अनुभूति जिसे लहराता देखकर हर देशवासी की छाती गर्व से चौड़ी हो जाती है। ध्वज भारत के राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है। महात्मा गांधी ने कहा था- 'हमारे लिए यह अनिवार्य होगा कि हम भारतीय मुस्लिम, ईसाई, ज्‍यूस, पारसी और अन्‍य सभी, जिनके लिए भारत एक घर है, एक ही ध्‍वज को मान्‍यता दें और इसके लिए मर मिटें।' केसरिया, सफेद और हरे रंग की पट्‍टियों से मिलकर बने ध्वज ने अपने वर्तमान स्वरूप तक पहुंचने में परिवर्तन के कई दौर देखे हैं। सदैव आसमान से बातें करने वाला तिरंगा ध्वज केवल राष्ट्रीय शोक के अवसर पर ही आधा झुकाया जाता है।

Category

🗞
News

Recommended