पाक में रची गई थी पठानकोट हमले की साजिश | Pathankot attack: More proof nails Pakistan

  • 5 years ago
अमेरिका ने इस बात की पुष्टि की है कि साल की शुरुआत में पठानकोट में हुए हमले की साजिश पाकिस्तान में ही रची गई थी। एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक इस मामले में अमेरिका ने भारत को कुछ सबूत सौंपे हैं। यह सबूत ऐसे समय दिए गए है
जबकि राष्ट्रीय जांच एजेंसी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर के खिलाफ इस हमले में चार्जशीट दायर करने पर विचार कर रही है। अमेरिकी रिपोर्ट अनुसार जनवरी में एयरबेस पर हुए हमले के दौरान जैश के हैंडलरों के फेसबुक का
आईपी एड्रेस और जैश का वित्तीय मामला देखने वाले संगठन अल रहमत ट्रस्ट की वेबसाइट का आईपी एड्रेस और लोकशन पाकिस्तान में ही है। जैश के हैंडलर काशिफ जान के दोस्तों तथा पठानकोट में मारे गए चारों आतंकियों ने जिस फेसबुक ग्रुप्स
का उपयोग किया था वे भी जैश से जुड़े हुए थे।

Recommended