तीरंदाजी, मुक्केबाजी से मिली भारत को अच्छी खबर | Deepika, Bombayla, Manoj provide cheer to India

  • 5 years ago
महिला तीरंदाजों ने रियो ओलंपिक के पांचवें दिन व्यक्तिगत वर्ग में जीत दर्ज की जबकि मनोज कुमार ने मुक्केबाजी रिंग में पूर्व ओलंपिक पदक विजेता को हराया। निशानेबाजी में जीतू राय क्वालीफाइंग दौर से ही बाहर हो गए। निशानेबाजी में अभी तक भारत की झोली खाली है और जीतू का 50 मीटर एयर पिस्टल से बाहर होना निराशाजनक रहा। उन्हें इस वर्ग में पदक की उम्मीद माना जा रहा था। महिला हॉकी टीम को ऑस्ट्रेलिया ने 6-1 से हराया। तीरंदाजी में व्यक्तिगत रिकर्व में लैशराम बोंबायला देवी और दीपिका कुमारी अपने अपने वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई। वहीं मनोज ने लंदन ओलंपिक के लाइटवेट कांस्य पदक विजेता एवाल्डास पेत्राउस्कास को वेल्टरवेट (64 किलो) के पहले दौर में हराया।

Recommended