सिंहस्थ के दूसरे शाही स्नान पर उमड़ी ऐतिहासिक भीड़

  • 5 years ago
महाकालेश्वर की नगरी मध्यप्रदेश के उज्जैन में अक्षय तृतीया के मौके पर हो रहे सिंहस्थ के दूसरे शाही स्नान में सोमवार को 50 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने मोक्षदायिनी क्षिप्रा नदी में आस्था की डुबकी लगाई। पुख्ता सुरक्षा इंतजामों के बीच सुबह चार बजे से साधु संतों और श्रद्धालुओं के स्नान के सिलसिला शुरू हुआ। तेरह अखाड़ों साधु संतों ने क्रमबद्ध तरीके से शाही स्नान किया। पुलिस की चाकचौबंद सुरक्षा के बीच शाही स्नान के लिए रामघाट एवं दत्त अखाड़ा घाट रविवार रात पूरी तरह खाली करा लिया गया था। इन घाटों को अखाड़ों के स्नान के बाद श्रद्धालुओं के लिए खोला गया।

Recommended