गुड फ्राइडे को आईएस ने भारतीय पादरी को सूली पर लटकाया | ISIS crucified Indian priest on Good Friday

  • 5 years ago
यमन के एक वृद्धाश्रम से चार मार्च को अगवा किए गए भारतीय पादरी टॉम उजहूनालिल को गुड फ्राइडे के दिन आतंकी संगठन आईएस ने सूली पर चढ़ा दिया। हालांकि, पादरी के परिवार और भारत सरकार की ओर से फिलहाल इस खबर की पुष्टि नहीं की गई है। डेली मेल में प्रकाशित खबर के मुताबिक, विएना में ईस्टर मास के दौरान कार्डिनल क्रिस्टोफ शॉनबॉर्न ने पादरी की मौत की पुष्टि की है। शॉनबॉर्न के अनुसार आतंकियों ने भारतीय पादरी को भयंकर यातनाएं दी और सूली पर चढ़ा दिया। टॉम उजहूनालिल एक कैथोलिक फादर थे। वह यमन में मदर टेरेसा मिशनरीज के चैरिटी के लिए काम करते थे।

Recommended