बांग्लादेश में हिंदू पुजारी की नृशंस हत्या | Hindu priest killed in Bangladesh

  • 5 years ago
बांग्लादेश में मंगलवार को मोटरसाइकिल सवार तीन हमलावरों ने 65 वर्षीय एक हिंदू पुजारी की उस समय हत्या कर दी, जब पुजारी मंदिर जा रहा था। मुस्लिम बहुल देश में अल्पसंख्यकों और धर्म निरपेक्ष कार्यकर्ताओं पर मुस्लिम चरमपंथियों के नृशंस हमलों की यह ताजा घटना है। सहायक पुलिस अधीक्षक गोपीनाथ कांजीलाल ने बताया कि झिनाई गाह जिले में सुबह करीब साढ़े नौ बजे तीन हमलावरों ने अनंत गोपाल गांगुली पर हमला कर तेज धार वाले हथियार से उनका गला काट दिया। उन्होंने यह भी कहा कि हत्या उग्रवादियों ने की। पुलिस ने बताया कि उन्हें गांगुली का शव मिला जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की जांच की जा रही है।