मोदी ने ली अशुभ समय में शपथ, देश में आपदा की भरमार : लालू | Lalu calls PM Modi a bad omen

  • 5 years ago
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा कि उनके अशुभ समय में शपथ लेने के कारण देश में आपदा की भरमार हुई है। लालू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘अशुभ’ समय पर शपथ लेने के कारण देश में आपदा की भरमार है। हालांकि उन्होंने आपदाओं के बारे में कोई ब्यौरा नहीं दिया उन्होंने बिहार में ताडी पर कोई रोक नहीं होने की बात करते हुए कहा कि ताड़ी को लेकर यहां वही नियम लागू है जो कि उनके शासनकाल (1991) के दौरान था। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री की बात, उनके भाषण और उनकी घोषणा पर देश भर में कोई नोटिस नहीं लेता है। प्रधानमंत्री की वजह से गंगा नदी सूख गई। गंगा को स्वच्छ बनाने की घोषणा के बाद क्या किया? वह स्टैंड अप इंडिया की बात करते हैं। वह यह बताएं कि पिछले लोकसभा चुनाव के समय कालाधन को वापस लाने का जो वादा किया था उसका क्या हुआ?

Recommended