सुप्रीम कोर्ट की केन्द्र और आरबीआई को फटकार

  • 5 years ago
उच्चतम न्यायालय ने बैंकों के डूबे कर्ज पर भारतीय रिजर्व बैंक और केन्द्र सरकार को मंगलवार को कड़ी फटकार लगाते हुए पूछा कि आखिर किस तरह से लोग और कपंनियां बैंकों का करोड़ों रुपए का कर्ज बिना चुकाए देश से बाहर भाग जाते हैं। शीर्ष अदालत की ओर से यह टिप्पणी उस मामले की सुनवाई के दौरान की गई, जिसमें हाल में एक समाचार पत्र में आरटीआई के हवाले से खबर छपी थी कि 29 सरकारी बैंकों ने 2013 से 2015 के बीच करीब 2.11 लाख करोड़ रुपए के कर्ज के मामलों को बंद कर दिया है। अदालत ने इसे स्वत: संज्ञान लेते हुए आरबीआई से उन कंपनियों और व्यक्तियों की सूची सौंपे जाने को कहा था, जिन पर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के 500 करोड़ रुपए या उससे ज्यादा का कर्ज बकाया है।