रेल बजट में बढ़ सकता है रेल किराया, एसोचैम ने की मांग | Rail Fares May Increse

  • 5 years ago
रेल बजट से पहले उद्योग मंडल एसोचैम ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु से राजनीतिक इच्छाशक्ति दिखाते हुए यात्री किराए बढ़ाने को कहा है। एसोचैम ने कहा कि यात्री किराए को मालभाड़े की कीमत पर निचले स्तर पर रखा जाता रहा है।

रेल मंत्री को दिए ज्ञापन में एसोचैम ने कहा, 'यात्री किराया बढ़ाने को लेकर राजनीतिक इच्छाशक्ति का अभाव रहा है। हालांकि, यात्री ऐसा नहीं चाहते हैं। वे चाहते हैं कि किराया बढ़ोतरी के साथ उन्हें बेहतर सुविधाएं भी मिलें। मसलन ट्रेनें समय पर आएं, स्टेशनों पर साफसफाई और सुरक्षा हो और खाने की गुणवत्ता बेहतर हो।

एसोचैम ने कहा कि किराये में बढ़ोतरी से यात्री ट्रैफिक पर होने वाले नुकसान में कमी की जा सकेगी।