रो पड़े अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा | President Obama Cries During Gun Control Speech

  • 5 years ago
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के आंखों से उस समय आंसू छलक गए जब उन्होंने देश में बंदूकों पर सख्त नियंत्रण रखने के लिए अपनी योजना पेश की। कनेक्टिक्ट के न्यूटॉऊन में दिसंबर 2012 के एक हिंसा में जान गंवाने वाले 20 स्कूली छात्रों को याद करते हुए राष्ट्रपति बराक ओबामा के आंखों से आंसू छलक गए। उन्होंने कहा कि जब भी मैं उन बच्चों के बारे में सोचता हूं तो अपने आपे से बाहर हो जाता हूं। इसलिए सभी को ऐसी कानून की मांग करनी करनी चाहिए जो कि गन लॉबी के झूठ का पर्दाफाश करने की क्षमता रखती हो। राष्ट्रपति ओबामा ने कहा कि बंदूक रखने वालों की पृष्ठभूमि की जांच की जाएगी और उनके मानसिक स्वास्थ्य और अपराध के इतिहास को इससे जोड़ने के नियम बनाए जाएंगे।

Recommended