झारखंड : ट्रेन की चपेट में एक बोलेरो - 14 लोगों की मौत

  • 5 years ago
झारखंड के रामगढ़ जिले में भुरकुंडा रेलव स्टेशन के निकट हावड़ा-भोपाल ट्रेन की चपेट में एक बोलेरो के आ जाने से 14 लोगों की मौत हो गई।मरने वालों में तीन से पांच साल की आयु के छ: बच्चे, चार महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक एम. तमिलवाणन ने घटना की पुष्टि की है।