टूटा रणबीर कपूर का सपना... बंद हुई फिल्म

  • 5 years ago
रणबीर कपूर का सपना फिल्म मेकर अनुराग बसु पूरा करने जा रहे थे, लेकिन फिल्म बंद होने से रणबीर का सपना टूट गया है। हालांकि उन्होंने उम्मीद नहीं छोड़ी है। रणबीर का सपना था कि वे किशोर कुमार के जीवन पर बनने वाली फिल्म में अभिनय करें और अनुराग यह फिल्म उनको लेकर प्लान भी कर रहे थे, लेकिन ‘जग्गा जासूस’ बनने में इतना वक्त लग गया है कि किशोर पर आधा‍रित फिल्म की तैयारियां ही नहीं हो पाई। साथ ही किशोर के परिवार वाले भी इस फिल्म से खुश नजर नहीं आए, लिहाजा यह फिल्म फिलहाल बंद कर दी गई है।