आप सरकार का आदेश, मत भेजो उपराज्यपाल को फाइलें | Do Not Send Files To LG Say's "AAP Government"

  • 5 years ago
उपराज्यपाल नजीब जंग के साथ एक बार फिर टकराव बढ़ाते हुए आप सरकार ने मंगलवार को एक सर्कुलर जारी किया, जिसमें कहा गया है कि दिल्ली में सरकार का मतलब है जो चुनी गई है। इसमें सभी विभागों और मंत्रालयों से उपराज्यपाल को फाइलें नहीं भेजने को कहा गया है। सर्कुलर में कहा गया है कि पुलिस, भूमि और लोक व्यवस्था को छोड़कर सरकार से जुड़ी सभी फाइलें उपराज्यपाल को नहीं भेजी जाएंगी। कुछ दिन पहले ही जंग ने खुद को ‘दिल्ली की सरकार’ कहा था जिस पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कड़ी आपत्ति जताई थी। सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अनेक विशेषज्ञों से सलाह मशविरे के बाद परिपत्र जारी किया गया है।