इस गांव में घरों की दीवार व फर्श से अपने आप निकल रहा पानी, लोग पलायन को मजबूर, वीडियो

  • 5 years ago
madhya-pradesh/water-coming-out-of-the-walls-and-floors-of-houses-in-jharniya-rajgarh

राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के खिलचीपुर तहसील के झरनिया में बना तालाब लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है। करीब 300 लोगों की आबादी वाले झरनिया गांव में तालाब इसी साल बना है। दो माह पहले जब से तालाब में पानी का भराव हुआ है। तब से ही यह ग्रामीणों के लिए मुसीबत बना है।

ग्रामीणों की माने तो गांव के घरों में फर्श व दीवारों से पानी निकल रहा है, जिसकी वजह से गांव के लोगों का घर में रह पाना मुश्किल हो गया है। इस वजह से ग्रामीण काफी परेशान हैं। पानी के कारण कुछ लोग गांव छोड़कर पलायन कर चुके हैं। समस्या यह भी घरों में पानी निकलने से नमी बढ़ गई है। इससे ग्रामीण बीमार भी हो रहे हैं। घरों की नींव भी कमजोर हो रही है। ग्रामीणों में हादसे को लेकर दहशत बनी हुई है।

Category

🗞
News

Recommended