भिंड में चंबल के बाद अब सिंध में भी बाढ़

  • 5 years ago
भिंड. भिंड में चंबल के साथ अब सिंध नदी ने भी रौद्र रूप दिखाया है, जिससे ऊमरी क्षेत्र के करीब 10 से ज्यादा गांवों में बाढ़ की स्थिति बन गई है। यहां पर प्रशासन ने लोगों को निकालने के लिए एयरलिफ्ट की तैयारी कर ली है। वहीं सेना का बचाव और राहत कार्य लगातार जारी है। इधर, सबसे ज्यादा भयावह स्थिति टेहनगुर में बनी है। यहां सिंध नदी का जलस्तर बढ़ने से आधा गांव डूब क्षेत्र में आ गया है। गांव में एक मंजिला मकानों के ऊपर तक पानी पहुंच गया। वहीं द्वार गांव में प्रशासन ने डूब प्रभावित मकानों को खाली करा दिया है।