pakistani-pigeon-in-costody-of-karanpur-police-sriganganagar
जयपुर। कहते हैं किसी जमाने में कबूतर संदेश वाहक हुआ करते थे। ऐसा ही एक कबूतर इन दिनों राजस्थान पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है, मगर वह मुंह नहीं खोल रहा। एक एसआई और दो सिपाही कबूतर की सुरक्षा में तैनात हैं। आशंका है यह कबूतर पाकिस्तान की तरफ से भेजा गया है।
बता दें कि भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के श्री करणपुर थाना इलाके में सीमा क्षेत्र से महज दो किमी दूर गांव 61 एफ निवासी सुखदेव सिंह बावरी को शनिवार सुबह खेत में पेड़ के नीचे यह कबूतर मिला था। सूचना पाकर पहुंचे सीमा सुरक्षा बल अधिकारियों व पुलिस ने मामले की जांच की और उसी शाम कबूतर को पुलिस थाने में लाया गया।
जयपुर। कहते हैं किसी जमाने में कबूतर संदेश वाहक हुआ करते थे। ऐसा ही एक कबूतर इन दिनों राजस्थान पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है, मगर वह मुंह नहीं खोल रहा। एक एसआई और दो सिपाही कबूतर की सुरक्षा में तैनात हैं। आशंका है यह कबूतर पाकिस्तान की तरफ से भेजा गया है।
बता दें कि भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के श्री करणपुर थाना इलाके में सीमा क्षेत्र से महज दो किमी दूर गांव 61 एफ निवासी सुखदेव सिंह बावरी को शनिवार सुबह खेत में पेड़ के नीचे यह कबूतर मिला था। सूचना पाकर पहुंचे सीमा सुरक्षा बल अधिकारियों व पुलिस ने मामले की जांच की और उसी शाम कबूतर को पुलिस थाने में लाया गया।
Category
🗞
News