शब्द भास्कर ने दिया मंच, युवा कवियों ने पढ़ी कविता

  • 5 years ago
रायपुर. दैनिक भास्कर ने हिंदी दिवस के मौके पर 'शब्द भास्कर- खुला मंच' कार्यक्रम का आयोजन किया। छत्तीसगढ़ की राजधानी में यह आयोजन हुआ। युवा कवियों को सुनने लोग सिविल लाइंस स्थित संस्कृति विभाग के ऑडीटोरियम में पहुंचे। युवा कवियों ने यहां कुदरत पर लिखी नज्मों के साथ ही साथ समाज के मुद्दों से जुड़ी कविताएं पेश की। कार्यक्रम में शहर के कई साहित्यकार, प्रोफेसर्स, डॉक्टर और युवा श्रोता पहुंचे। युवा कवि अपने शब्दों की कला दिखाकर वाहवाही और तालियां लूटने में कामयाब रहे।