तीन राज्यों में Election से पहले RSS के बदले सुर, NRC लिस्ट में बताई Flaws। वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
In a coordination meeting held in Pushkar, Rajasthan, the RSS said that there are some mistakes in the final list of NRC. Modi government came forward to remove these disturbances. The Sangh demanded the removal of the intruders. At the same time, Dattatreya Hosbole also gave information about the discussion on reservation in the meeting. Hosbole said that it was said in the meeting that when it seems that social disparity is over, then reservation will be considered to be abolished.

आरएसएस ने राजस्थान के पुष्कर में हुई समन्वय बैठक में कहा कि एनआरसी की फाइनल लिस्ट में कुछ गड़बड़ियां हैं. इन गड़बड़ियों को दूर करने के लिए मोदी सरकार आगे आए. संघ ने घुसपैठियों को बाहर करने की मांग की. वहीं दत्तात्रेय होसबोले ने बैठक में आरक्षण पर हुई चर्चा की जानकारी भी दी. होसबोले ने कहा कि बैठक में कहा गया कि जब ऐसा लगेगा कि सामाजिक विषमता खत्म हो गई है तो आरक्षण खत्म करने पर विचार किया जाएगा.

#RSS #Reservation #NCR

Recommended