P.Chidambaram पर चार्जशीट की तैयारी में CBI,100 घंटे में पूछे 450 सवाल | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
The CBI is all set to file a charge sheet against P Chidambaram. The chances of the ex-finance minister to get bail is slim if that happens.

आईएनएक्स मीडिया केस में तिहाड़ जेल में सजा काट रहे पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं....अब सीबीआई ने चिदंबरम के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी कर ली है. चार्जशीट इस महीने के तीसरे हफ्ते में दाखिल की जा सकती है. अगर सीबीआई चार्जशीट दाखिल करती है तो चिदंबरम को जमानत मिलने की संभावना कम हो जाएगी.

#INX #PChidambaram #CBI