IND vs WI: Rahkeem Cornwall expresses happiness over his debut performance | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
The second match of the Test series is currently being played between India and West Indies. At the end of the first day's play, India had scored 264 runs at the loss of 5 wickets. Mayank Agarwal and captain Virat Kohli played superb innings for India. Mayank scored 55 runs and Virat scored 76 runs. In this match, Rahkeem Cornwall weighing 140 kg made his international debut for the West Indies. He has now become the heaviest cricketer to play Test cricket. The first day of Test cricket was very good for Rahkeem.

भारत और वेस्टइंडीज के बीच फिलहाल टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिए थे। भारत के लिए सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और कप्तान विराट कोहली ने शानदार पारियां खेलीं। मयंक ने 55 रन और विराट ने 76 रन बनाए। इस मैच में वेस्टइंडीज के लिए 140 किलो के वजन वाले रहकीम कॉर्नवाल ने अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया। वो अब टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले सबसे भारी क्रिकेटर बन गए हैं। रहकीम के लिए टेस्ट क्रिकेट का पहला दिन काफी अच्छा रहा।

#RahkeemCornwall #IndiavsWestIndies #Testmatch

Recommended