India skipper Virat Kohli was at his stunning best both on and off the field during the first day of the second Test against West Indies at Sabina Park in Jamaica on Friday. Kohli’s effort with the bat helped the visitors to a decent total on the opening day and after stumps, he was seen obliging fans’ request for autographs. The Board of Control for Cricket in India (BCCI) uploaded the video on social media .
दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला भारत-वेस्टइंडीज के बीच जमैका के सबीना पार्क में खेला जा रहा है। इस सीरीज में 1-0 से आगे है। इस दौरे पर टीम इंडिया ने अपना दमदार प्रदर्शन तो दिखाया ही है साथ ही सभी फैंस का का अपनी दरियादिली से दिल भी जीता है। फैंस की बात हो तो विराट कोहली का कोई जवाब ही नहीं, जिनकी एक झलक पाने के लिए फैंस घंटों इंतजार करते हैं। ऐसा ही एक वाकया देखने को मिला इस मैदान पर भी। इसका वीडियो बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
#IndiavsWestIndies #ViratKohli #ViratKohlifans
दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला भारत-वेस्टइंडीज के बीच जमैका के सबीना पार्क में खेला जा रहा है। इस सीरीज में 1-0 से आगे है। इस दौरे पर टीम इंडिया ने अपना दमदार प्रदर्शन तो दिखाया ही है साथ ही सभी फैंस का का अपनी दरियादिली से दिल भी जीता है। फैंस की बात हो तो विराट कोहली का कोई जवाब ही नहीं, जिनकी एक झलक पाने के लिए फैंस घंटों इंतजार करते हैं। ऐसा ही एक वाकया देखने को मिला इस मैदान पर भी। इसका वीडियो बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
#IndiavsWestIndies #ViratKohli #ViratKohlifans
Category
🥇
Sports