दुबई से एक और युवक की लाश पहुंची भारत

  • 5 years ago
रोजगार ढूंढने के लिए पंजाब का युवा विदेशों की तरफ चले जाते हैं लेकिन विदेशों में उनके साथ क्या होगा उनको खुद नहीं पता वही ताजा मामला है दुबई का जहां पर पिछले सात महीने पहले ही काम करने वाले सुखबीर सिंह की अचानक दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई उसकी उम्र 23 साल की थी वहीं सुखबीर सिंह के परिवारिक सदस्य ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि उनके रिश्तेदार सुखबीर सिंह की दुबई में दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई है और वह उनकी मृत्यु देह सरबत का भला ट्रस्ट की दुबई से अमृतसर लाई गई है उसके परिवार वालो की हालत काफी ख़राब होने के कारन सरबत का भला ट्रस्ट की और उनके बेटे का शव आज भारत लाया गया और ट्रस्ट ने उनके घर वालो को पेंशन 2500 रूपये महीना दी जाएगी परिवार वालो का कहना है की हम उनके बहुत आभारी है वही समाज सेवी संस्था सरबत का भला फाउंडेशन के प्रधान एसपीएस ओबरॉय की ओर से उनके परिवार के सदस्यों की मदद की गई और मुख्त्यार सिंह की आज भारत लाने में हर एक संभोग कोशिश की गई उन्हीं के कारण सुखबीर सिंह की लाश भारत पहुंच पाई इसीलिए सुखबीर के परिवार ने उनका धन्यवाद भी किया उन्होंने कहा कि पंजाब में अगर सरकारी युवाओं को रोजगार पैदा कर कर दे तो वह विदेशों में जाकर लोग सोचे भी नहीं और अपने ही देश में काम कर अपने परिवार के सदस्यों के साथ समय बिताएं