India vs West Indies: Virat Kohli can break 3 big records in second test | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
The Indian team is currently on the tour of West Indies. During this time, Team India has won in ODIs and T20 series. After this, Team India has maintained a 1-0 lead, winning the first match of the Test series. India won the first match by a big margin of 318 runs. Now the second and last match of the series will be played in Jamaica from Friday 30 August. Team India captain Virat Kohli can break 3 big records in this match. Let's know which are the 3 records that Virat can break in this match.

भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है। इस दौरान टीम इंडिया ने वनडे और टी-20 सीरीज में जीत हासिल की है। इसके बाद टेस्ट सीरीज के पहले मैच में जीत हासिल करने के साथ टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त बना रखी है। भारत ने पहले मैच में 318 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी। अब सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच शुक्रवार 30 अगस्त से जमैका में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली 3 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। आइए जानते हैं, वो कौनसे 3 रिकॉर्ड हैं, जो विराट इस मैच में तोड़ सकते हैं।

#ViratKohli #IndiavsWestIndies #MSDhoni