बेटी से मिली रानू मंडल

  • 5 years ago
बाॅलीवुड डेस्क. कुछ दिन पहले रानू मंडल दो वक्त की रोटी को मोहताज थी। एक यात्री ने रानू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और उसके बुरे दिन खत्म हो गए। रानू को हिमेश रेशमिया ने अपनी फिल्म में सिंगिंग ब्रेक दिया है। रानू के पास आज नाम भी है और पैसा भी। किस्मत की इसी मेहरबानी के कारण 10 साल बाद रानू की बेटी भी वापस लौट आई है।

Recommended