राजस्थान छात्रसंघ चुनाव 2019 : कोटा में चाकू लेकर वोट देने पहुंची छात्रा शाहिदा रानी

  • 5 years ago
kota/students-union-election-2019-latest-update-girl-reached-with-knife-for-voting


कोटा। राजस्थान छात्रसंघ चुनाव 2019 के लिए मंगलवार सुबह आठ बजे से वोटिंग हुई है। मतदान के दौरान विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस बीच कोटा के सरकारी महाविद्यालय में वोट देने आई एक छात्रा के पास से चाकू बरामद हुआ है।

मीडिया रिपोर्टर्स में दावा किया गया है कि कोटा के सरकारी कॉलेज में मतदान करने आई एक छात्रा के पास चाकू बरामद हुआ है। छात्रा शाहिदा रानी को मतदान स्थल के प्रवेश द्वार पर रोककर उसकी तलाशी ली गई। इस दौरान उसके पास चाकू बरामद हुआ। पूछताछ में छात्रा ने बताया कि वह अपनी सुरक्षा के लिए चाकू साथ में रखती है। सुरक्षाकर्मियों ने छात्रा को चाकू मतदान स्थल के बाहर ही रखने के बाद मतदान इजाजत दी।