Jammu Kashmir प्रशासन का अब बेटियों पर फोकस, Modi Government के योजना का मिलेगा लाभ| वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
After the removal of Article 370 in Jammu and Kashmir, peace and tranquility prevail in the state. In such a situation, the responsibility of development of the state is the biggest challenge for the Modi government and its administration. All government schemes are now necessary to reach the people of Jammu and Kashmir. In this series, the Beti Bachao Beti Padhao Campaign 2019 was launched by the district administration in Udhampur by organizing a mega event in the town's Rivayat Community Hall

जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद प्रदेश में शांति और अमन-चैन कायम है। ऐसे में अब मोदी सरकार और वहां की प्रशासन के लिए प्रदेश के विकास की जिम्मेदारी सबसे बड़ी चुनौती है। सरकारी की सभी योजनाएं अब जम्मू-कश्मीर के लोगों तक हरसंभव पहुंचना जरूरी है। इसी कड़ी में उधमपुर में जिला प्रशासन की ओर से नगर के रिवायत कम्यूनिटी हॉल में मेगा इवेंट का आयोजन कर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान 2019 का शुभारंभ किया गया।

#JammuNews #KashmirNews #BetiBachaoBetiPadhao