Chidambaram की गिरफ्तारी पर बौखलाई Congress, कहा- दिनदहाड़े की गई लोकतंत्र की हत्या

223 views
On the arrest of Chidambaram, the furious Congress held a press conference and said that democracy has been killed in broad daylight. Randeep Surjewala alleged that there is not a single evidence against P. Chidambaram, yet the government has misused the law and put him behind bars. He said that Chidambaram is not named in the FIR, he is also not mentioned in the chargesheet. Because the CBI has not been able to present any kind of evidence.

चिदंबरम की गिरफ्तारी पर बौखलाई कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि दिनदहाड़े लोकतंत्र की हत्या की गई है. रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि पी. चिदंबरम के खिलाफ एक भी सबूत नहीं हैं, फिर भी सरकार ने कानून का गलत इस्तेमाल करके उन्हें सलाखों के पीछे डाला है. उन्होंने कहा कि FIR में चिदंबरम का नाम नहीं है, आरोपपत्र में भी उनका नाम नहीं है. क्योंकि सीबीआई किसी तरह का सबूत पेश नहीं कर पाई है.