Pehlu Khan मॉब लिंचिंग मामले में दोबारा होगी जांच, गहलोत सरकार ने दिए आदेश | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
Rajasthan government orders for probe again in pehlu khan mob lynching case

पहलू खान मॉब लिंचिंग को लेकर एक बार फिर से बड़ी खबर आई है। अलवर मॉब लिंचिंग केस की दोबारा जांच हो सकती है। निचली कोर्ट की ओर से मामले के सभी आरोपियों को बरी किए जाने के बाद शुक्रवार को राजस्थान सरकार ने अहम बैठक बुलाई ..बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाईकोर्ट में अपील के साथ जांच का आदेश दिया।

#Pehlu Khan #Mob Linching Case study #Probe Again