Omar Abdullah, Mehbooba Mufti नजरबंदी के दौरान इस वजह से एक-दूसरे से भिड़े | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
Omar and Mehbooba were blaming each other of getting BJP into Jammu and Kashmir. At one point, Omar yelled at Mehbooba, ridiculing her and her father late Mufti Mohammad Sayeed for teaming with the BJP between 2015 and 2018,” TOI quoted an official of the hospitality and protocol department.

अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद घाटी में एक और नया मोड़ आया है। वैसे तो पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस लंबे अर्से से राजनीतिक दुश्मन रहे हैं, लेकिन जम्मू-कश्मीर में सेना की अतिरिक्त तैनाती के बाद से दोनों दलों में नजदीकियां हुई थीं। इसके बाद अनुच्छेद 370 हटने पर दोनों पार्टियों के शीर्ष नेताओं को नजरबंद कर दिया गया। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद हिरासत में एक साथ रखे गए उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों को अलग करके रखना पड़ा। अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद पिछले हफ्ते राज्य में शांति भंग की आशंका को देखते हुए हरि निवास महल में हिरासत में रखा गया था। अधिकारियों ने बताया है कि इस दौरान दोनों के बीच विवाद इतना अधिक बढ़ गया कि उन्हें अलग करना पड़ा। दरअसल, दोनों एक-दूसरे पर राज्य में भारतीय जनता पार्टी को लाने का आरोप मढ़ रहे थे।

#OmarAbdullah #MehboobaMufti #Article370 #Detention