Sonia Gandhi को इस बड़ी वजह से बनना पड़ा Congress President | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
Sonia Gandhi will return as Congress president for now, two years after she handed the top job to her son Rahul Gandhi, the party's top decision-making body, the Working Committee, decided on Saturday after a 12-hour meeting. Pitching it as a stop-gap measure, the party said it will pick a new president when its plenary session is held later this year.

कांग्रेस पार्टी के भीतर नए अध्यक्ष की तलाश आखिरकार सोनिया गांधी के नाम पर आकर रुकी। यह पूरी कवायद पार्टी को गांधी परिवार से बाहर के किसी सदस्य को पार्टी का अध्यक्ष बनाने के लिए शुरू की गई थी, लेकिन पार्टी गांधी परिवार से बाहर के किसी सदस्य को पार्टी की कमान सौंपने में पूरी तरह से विफल रही। जिसके बाद आखिरकार सोनिया गांधी को पार्टी की कमान सौंप दी गई और उन्हें कार्यकारी अध्यक्ष बना दिया गया।

#SoniaGandhi #Congress #RahulGandhi

Recommended