Is it an Airplane or a Restaurant?

  • il y a 5 ans
अगर आप सोच रहे हैं कि यहां एक एरोप्‍लेन डिजाइन हो रहा है, तो जनाब... जरा फिर से गौर फरमाइए, क्योंकि यहां एक ऐरोप्‍लेन नहीं, बल्कि एक #Restaurant बन रहा है। यह रेस्टोरेंट उत्तराखंड की राजधानी #Dehradun में बन रहा है। यह रेस्टोरेंट सिर्फ बाहर से एयरोप्लेन जैसा नहीं दिखता, बल्कि इसके भीतर का इंटीरियर भी किसी हवाई जहाज जैसा ही है। यानि कि आप इस रेस्‍टोरेंट में आकर प्‍लेन में सफर करने का मजा ले सकते हैं। अनोखे डिजाइन वाले इस रेस्‍टोरेंट में 18 डाइनिंग टेबल्‍स के साथ 72 लोगों के बैठने की व्‍यवस्‍था है। इस फुली एसी रेस्टोरेंट में मल्टी क्यूज़ीन व्‍यंजन परोसे जाएंगे। यही नहीं प्‍लेन की डिजाइन वाले इस रेस्‍टोरेंट के कॉकपिट में विमान उड़ाने वाले कंप्‍यूटर गेम्‍स की भी सुविधा होगी, यानि इसमें बड़े और बच्‍चे शानदार खाने के साथ साथ पायलट की तरह प्‍लेन उड़ाने का मजा भी ले पाएंगे। इसके ओनर के मुताबिक यह उत्‍तराखंड में अपनी तरह का पहला अनोखा रेस्‍टोरेंट होगा।

Subscribe to inextlive here: http://bit.ly/inextliveYT
Check out inextlive News for more: http://bit.ly/ZhXpzm

Follow inextlive News here:
Facebook: https://www.facebook.com/inextlive
Twitter: https://twitter.com/inextlive
Instagram: http://instagram.com/inextlive
Watch More videos from inextlive: http://bit.ly/inextfbvideo