• 6 years ago
sushma swaraj aggressive speech against the no-confidence motion in on 11th june 1996

नई दिल्ली। बीजेपी की वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार की रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। सुषमा स्वराज एक प्रखर प्रवक्ता थीं, वे कई बार आक्रामक हो जातीं थी लेकिन इस दौरान वे मर्यादाओं की सीमा का जरूर खयाल रखती थीं। भाषा पर गजब की पकड़ रखने वाली सुषमा स्वराज के सदन में दिए गए कई भाषण यादगार हैं जब उन्होंने दूसरे दलों की तालियां भी बटोरीं। ऐसा ही एक स्पीच उन्होंने 11 जून 1996 को सदन में विश्वास प्रस्ताव के विरोध में दिया था

Category

🗞
News

Recommended