• 6 years ago
crocodile in flood water in vadodara

वडोदरा। गुजरात में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है। वडोदरा में पिछले करीब 16 घंटे में 20 इंच बारिश हुई। पानी में डूबे शहर के लालबाग स्थित राजस्तंभ सोसायटी में नदी मगरमच्छ भी पहुंच चुके हैं। एक मगरमच्छ ने तो कुत्ते पर हमले की भी कोशिश की। सूचना पर वाइल्ड लाइफ की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद पांच मगरमच्छ को पकड़ लिया।

Category

🗞
News

Recommended