Harbhajan Singh gets angry over rejection of his Khel Ratna nomination | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
Indian Cricketer Harbhajan Singh has questioned rejection of his nomination for Khel Ratna Award. Harbhajan’s name was sent for Rajiv Gandhi Khel Ratna award which was rejected by Ministry of Sports. Harbhajan said that he had sent the application along with all the required documents, but still the application got rejected. He has appealed to Punjab Government to probe in the matter.

क्रिकेटर हरभजन सिंह ने खेल रत्न को लेकर पंजाब सरकार की तरफ से भेजे गए अपने नाम के रिजेक्ट होने पर सवाल उठाए हैं। हरभजन का नाम राजीव गांधी खेल रत्न के लिए भेजा गया था, जिसे खेल मंत्रालय ने खारिज कर दिया। हरभजन ने कहा कि उन्होंने अपनी अर्जी तमाम दस्तावेजों के साथ पंजाब सरकार को भेज दी थी, लेकिन फिर भी ये अर्जी रिजेक्ट हो गई और कहा गया कि देरी से एप्लीकेशन भेजे जाने की वजह से ऐसा हुआ है। उन्होंने अपील की है की पंजाब सरकार इसकी जांच करवाएं कि इस अर्जी को भेजे जाने में कहां देरी हुई है।

#HarbhajanSingh #KhelRatna #PunjabGovernment #SportsMinister

Recommended