VIDEO: देखिए... ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर इलाज के लिए कई किलोमीटर कंधों पर जाती बीमार

  • 5 years ago
राज्य सरकार के लाख दावों, कोशिशों के बावजूद उत्तराखंड के पहाड़ी इलाक़ों में स्वास्थ्य सेवाएं भगवान भरोसे ही चल रही हैं. चकराता में एक नवप्रसूता की तबियत ख़राब हुई तो उसे पहाड़ी रास्तों पर 10 किलोमीटर से ज़्यादा कंधे पर लेकर मुख्य मार्ग तक आना पड़ा. बुरायला गांव की महिला ने 9 दिन पहले बच्चे को जन्म दिया था. पोषण की कमी की वजह से उसे बेहद कमज़ोरी हो गई. हालत बिगड़ने पर ग्रामीण उसे कंधे पर लेकर सड़क तक पहुंचे और वहां से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. लेकिन वहां से उसे हायर सेंटर रेफ़र कर दिया गया. गंभीर हालत में उसे देहरादून के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. परिजनों के अनुसार महिला में खून की बहुत कमी है और उसका इलाज चल रहा है. उसकी हालत अब भी गंभीर बताई जा रही है.