• 6 years ago
आजकल अली और बली पर खलबली मची हुई है, लेकिन ऐसे माहौल में आज हम आपको हनुमान भक्त मुस्लिम महिला से मिलवा रहे हैं. यह मुस्लिम महिला नमाज़ अदा करने के साथ हनुमान चालीसा का भी पाठ करती हैं. इनके घर पर हनुमान जी विराजमान हैं तो ये मंदिर जाकर आरती भी करती हैं. यही नहीं, डंके की चोट पर कहती है कि वो किसी धर्म के ठेकेदार की धमकियों से नहीं डरतीं.

हनुमान भक्त मुस्लिम महिला
यकीनन एक तरफ जहां देश में अली और बली को लेकर खलबली मची हुई है, तो कुछ ऐसे लोग भी हैं जो समाज में हिन्दू-मुस्लिम एकता का संदेश देते हैं. इन्हीं में से एक हैं मेरठ की शाहीन परवेज़. वह नमाज़ तो पढ़ती ही हैं साथ में अपने घर में हनुमान जी को विराजमान किए हैं. वह बकायदा आरती करती हैं और हनुमान चालीसा भी पढ़ती हैं.

Category

🗞
News

Recommended