Maharashtra में ATM FRAUD के सबसे ज्यादा मामले, RBI का खुलासा

  • 5 years ago
Maharashtra reported 233 cases of ATM fraud in 2018-19, the highest in the entire country, says RBI data. The data showed that Delhi grabbed the second spot with 179 cases, followed by Tamil Nadu.

एटीएम से सबसे ज्यादा फ्रॉड महाराष्ट्र में होते हैं, जबकि इसके बाद दिल्ली का नंबर है। आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार, साल 2018-19 में महाराष्ट्र में एटीएम फ्रॉड के 233 मामले सामने आए। जबकि दूसरे नंबर पर रहे दिल्ली में इस तरह के 179 मामले सामने आए थे, जिसमें करीब एक लाख रुपए या इससे अधिक की राशि शामिल थी।