Pro Kabaddi League 2019: Telugu Titans vs Tamil Thalaivas | Team Preview | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
The second most costliest league in country after the Indian Premier League -- the Pro Kabaddi League is all set to kick-off its seventh season on Saturday.On the eve of the opening match, all the twelve captains of the PKL came together to express their plans and strategies for the seventh season. In the second day of Pro Kabaddi League of second match Telugu Titans will face the Tamil Thalaivas.

प्रो कबड्डी 2019 का आगाज शनिवार, 20 जुलाई से शुरू हो जाएगा। सातवें सीजन का दुसरे दिन का दुसरा मुकाबला तेलुगु टाइटंस और तमिल थलाइवाज के बीच हैदराबाद में खेला जाएगा। यह मुकाबला शाम के 7:30 बजे से होगा। वहीं ।इस बार प्रो कबड्डी लीग के फॉर्मेट में बड़ा बदलाव किया गया है। सातवां सीजन राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेली जाएगी, जिसमें सभी टीमें एक-दूसरे से 2-2 बार भिड़ेंगी। ग्रुप स्टेज में हर टीम 22 मैच खेलेगी। पाइंट टेबल में शीर्ष पर रहने वाली 6 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी।

#ProKabaddiLeague2019 #TeluguTitans #TamilThalaivas

Recommended