पुणे में भीषण हादसा, कार और ट्रक की भिड़ंत में 9 लोगों की मौके पर ही मौत

  • 5 years ago
महाराष्ट्र के पुणे में शुक्रवार देर रात भीषण हादसा हो गया. कदम वकवस्ती गांव के पास पुणे-शोलापुर हाईवे पर एक कार और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि कार सवार 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को स्‍थानीय लोगों की मदद से कार से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने बताया कि सभी मृतक पुणे के यावत गांव के निवासी हैं.

Recommended