हैंडपंप ठीक करते समय एचटी लाइन से टच हुआ पाइप, करंट लगने से 3 की मौत, 2 की हालत गंभीर

  • 5 years ago
three killed after hand pump pipe touches in high tension wire


कौशाम्बी। कौशांबी जिले के गढ़वा का पूरा गांव में हैंडपंप ठीक कर रहे आधा दर्जन लोग करंट की चपेट में आ गए। घटना उस वक्त हुई जब हैंडपंप का पाइप निकाला जा रहा था। पाइप ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन लाइन से टच हो गया। घटना में एक ही परिवार के तीन भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि एक युवक व एक बच्चा गंभीर रूप से झुलस गए। मृत युवकों के जीवित होने की आस में परिवार के लोग अस्पताल परिसर में लाशों को लेकर इधर—उधर भागते दिखाई पड़े।