तेज रफ्तार कार ने कई वाहनों को रौंदा

  • 5 years ago
जयपुर. जेएलएन मार्ग बिड़ला मंदिर (जेडीए मुख्यालय) चौराहे पर तेज रफ्तार कार ने चौराहे पर ग्रीन सिग्नल होने के इंतजार में खड़े वाहनों को टक्कर मार दी। दो मोटरसाइकल सवारों सहित जेब्रा कॉसिंग से सड़क पार कर रहे लोगों और चौराहे पर वाहन चालकों को सामान बेचने वाले खानाबदोश कार की टक्कर से उछलकर सड़क पर गिरे। चार लोगों को कार ने सीधे चपेट में लिया। इस हादसे बाइक सवार दो भाइयों पुनीत और विवेक की मौत हो गई है और एक खानाबदोश महिला के दोनों पैर टूट गए, शरीर पर कई गंभीर चोटें आईं। चार अन्य लोग भी अस्पताल में हैं। इस दुर्घटना ने तीन साल पहले सेंट जेवियर चाैराहे पर हुए बीएमडब्ल्यू हिट एंड रन केस की याद ताजा कर दी। अब कार चालक ने दो बाइक सवार को जान ले ली और चार जनों को घायल कर दिया।