8 साल के 'अली' की मदद को आगे आए दुनियाभर के लोग, 40 घंटे में एकत्रित हुए 9 लाख रुपए

  • 5 years ago
rajasthan/peoples-sending-money-for-treatment-of-nagaur-boy-ali


नागौर। सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल किया जाए तो यह किसी रोते हुए चेहरे पर मुस्कान ला सकता है और किसी की जिंदगी की राह आसान बना सकता है। इस बात का ताजा उदाहरण राजस्थान के नागौर जिले के कुचामन सिटी में सामने आया है।

यहां पर गंभीर बीमारी से जूझ रहे 8 साल के अली की मदद के लिए न केवल राजस्थान बल्कि विदेशों से भी लोग आगे आ रहे है। सोशल मीडिया के जरिए अली की पीड़ा लोगों तक पहुंचाई गई और महज 40 घंटे में ही 9 लाख रुपए एकत्रित कर लिए गए हैं। जमा किए गए रुपयों को शहर के मदरसा इस्लामिया सोसायटी के मुसाफिरखाना में अली के परिजनों मोहम्मद सलीम व मनसब खान को सौंपा गया।