संसद की सुरक्षा में बड़ी सेंध! तेज रफ्तार ऑडी ने विजय चौक पर मचाया आतंक

  • 5 years ago
देश का सबसे सुरक्षित और संवेदनशील माना जाने वाले इलाके विजय चौक की सुरक्षा में पुलिस व अन्य एजेंसियां कितनी चाक चौबंद हैं इसकी पोल शनिवार को सुबह खुलती दिखी. यहां पर सुबह 4 बजे एक कार ने आतंक मचा दिया. तेज रफ्तार से आई इस सफेद रंग की ऑडी कार के चालक ने स्टंट किए और विजय चौक के कई चक्कर लगाए. इस दौरान कार की रफ्तार काफी तेज थी. गौरतलब है कि इस इलाके में ही संसद और प्रधानमंत्री कार्यालय भी मौजूद हैं.