• 5 years ago
बॉलीवुड डेस्क. परिणीति चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म जबरिया जोड़ी का नया गाना जिला हिलेला रिलीज हो गया है। इस डांस नंबर में एली अवराम और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जबरदस्त डांस किया है। गाने में राजा हसन, देव नेगी, प्रवेश मलिक और मोनाली ठाकुर ने आवाज दी है।

गाने को कम्पोज तनिष्क बागची ने किया है। जिला हिलेला सॉन्ग भोजपुरी फिल्म दंगल के गाने काशी हिले पटना हिले का रीक्रिएशन है। ओरिजनल सॉन्ग को मन्ना डे ने गाया था।

फिल्म जबरिया जोड़ी 2 अगस्त को रिलीज होगी। 

Category

🗞
News

Recommended