Podcast: सेमीफाइनल मैच के ‘वो 45 मिनट’ जब एक-एक मिनट पड़ रहा था भारी

  • 5 years ago
टीम इंडिया इस बार वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी दावेदार मानी जा रही थी. टीम इंडिया ने लीग मैच में चैम्पियन की तरह खेला और बड़े मैच जीते. लेकिन सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मिली हार ने उसका सपना तोड़ दिया. आखिर क्या वजह रही कि टीम इंडिया एक छोटे से स्कोर का पीछा करने में नाकामयाब रही. कैप्टन कोहली कहते हैं कि 45 मिनट के खराब खेल ने सब बदल दिया. आखिर क्या थे वो 45 मिनट और उस दौरान टीम इंडिया ने ऐसी क्या गलतियां की जिसका खामियाजा उसे हार कर भुगतना पड़ा? सुनते हैं ये पॉडकास्ट.

Recommended