मक्के के खेत के अंदर बनती है शराब

  • 5 years ago
खगड़िया (अनुज/अभिजीत). शराब माफिया पर शिकंजा कसने का दावा करने वाली खगड़िया पुलिस सब मालूम होने के बावजूद तस्करों पर कार्रवाई नहीं करती है। उधर तस्करों का दावा है कि वे पुलिस को मैनेज करते हैं। यह खुलासा चुलाई शराब बनाते हुए तस्करों द्वारा भास्कर के खुफिया कैमरे में कैद हो गया।