जूता-मोजा उतार खेत में उतरे कलेक्टर साहब, चलाया हल और की बुआई

  • 5 years ago
छत्तीसगढ़ में बारिश शुरू होने बाद किसान हल लेकर खेतों की ओर निकल पड़े हैं. किसानों की समस्या और परेशानी को समझने सोमवार को बेमेतरा ​जिले के कलेक्टर महादेव कावरे खेतों की ओर निकल पड़े. इस दौरान एक नजारा ऐसा भी देखने को मिला, जब कलेक्टर साहब ने हल से जुताई कर रहे किसान को देखकर खुद को रोक नहीं पाए और अपने जूते-मोजे उतार कर खुद ही खेत में हल जोतने के लिए उतर पड़े.